Introduction to HTML in Hindi, Learn coding by Myhindiexam

 

HTML information को सुन्दर और आकर्षक तरीके से World Wide Web में present करने का एक माध्यम है। HTML Tim Berners lee के द्वारा 1991 में create की गयी थी। HTML World Wide Web Consortium (W3C) द्वारा एक standard के रूप में manage की जाती है। W3C एक international community है जो web standards create और manage करने का कार्य करती है।


जब एक technology या language standard के रूप में चुन ली जाती है तो सभी platforms, developers और organizations बिना किसी शर्त के उसे follow करते है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप कौनसा operating system या editor use कर रहे है webpages create करने के लिए हमेशा HTML का ही प्रयोग किया जाता है।


HTML में create किये गए web pages को सभी platforms पर देखा जा सकता है। इसके लिए आपको किसी प्रकार के special platform या software की आवश्यकता नहीं होती है। HTML platform independent है।


आइये अब सबसे पहले HTML का मतलब समझने का प्रयास करते है। HTML की full form Hyper Text Markup Language होती है।

Read also

HTML के प्रमुख points नीचे दिए गए हैं

  • HTML का मतलब है Hypertext markup Language
  • HTML का उपयोग वेब पेज और वेब applications बनाने के लिए किया जाता है।
  • HTML वेब पर widely उपयोग की जाने वाली भाषा है।
  • हम केवल HTML द्वारा एक static वेबसाइट बना सकते हैं।
  • तकनीकी रूप से, HTML एक programming भाषा के बजाय एक markup भाषा है।

So what is HTML? (A simple definition in plain Hindi)

HTML एक Hyper Text Markup Language है जो web pages create करने के लिए use की जाती है। HTML के विभिन्न tags को use करते हुए आप webpages create करते है और उनमें विभिन्न elements जैसे की images, audio, video, tables, lists, links और text आदि add करते है।


Web desinging के क्षेत्र में सीखी और सिखायी जाने वाली HTML सबसे पहली language होती है। HTML के साथ CSS का भी प्रयोग किया जाता है जो webpage को और भी बेहतर design करने के लिए use की जाती है। HTML के साथ JavaScript के प्रयोग से webpages में logic add किया जाता है और उन्हें dynamic बनाया जाता है।


HTML Versions 

अब तक HTML के बहुत से version industry में आ चुके है। HTML के हर version में कुछ नए elements add किये जाते है। HTML के सभी versions के बारे में निचे detail से बताया जा रहा है। ये सभी versions HTML की history और समय के साथ किये गए improvments को दर्शाते है।


HTML 1.0 

ये HTML का पहला version था। उस समय बहुत कम लोग इस language के बारे में जानते थे और HTML भी बहुत limited थी। उस समयHTML के द्वारा simple text के साथ webpages create करने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता था। 


HTML 2.0 

इस version में HTML 1.0 के सभी features थे। इस version के साथ ही HTML website develop करने का बुनियादी माध्यम बन चुकी थी।

HTML 3.0

इस version के आने तक HTML बहुत popular हो चुकी थी। इस version में browsers के साथ compatibility problem होने की वजह से इस version को रोक दिया गया था। लेकिन बाद में नए और advanced tags के साथ इसे introduce किया गया था।


HTML 3.2 

इस version में पिछले version के बाद कुछ नए tags add किये गए। ये वो time था जब W3C ने website development के लिए HTML को standard घोषित किया था। HTML का प्रयोग अब limited नहीं रहा था और इसे व्यापक स्तर पर use किया जा रहा था। 


HTML 4.01

इस version में कुछ नए tags के साथ ही cascading style sheet को भी introduce किया गया था। इस समय HTML पूरी तरह modern language बन चुकी थी|


HTML 5.0

ये HTML का latest version है। इसमें multimedia support के लिए कुछ नए tags provide किये गए है। HTML5 के बारे में और अधिक जानकारी आप HTML5 in Hindi tutorial से प्राप्त कर सकते है।  

XHTML

ये version HTML 4.01 के बाद आया था। इसमें HTML के साथ XML को add किया गया था।    

HTML में हर कार्य tags द्वारा किया जाता है। इसलिए HTML को ठीक से समझने और use करने के लिए आपका tags के बारे में जानना अतिआवश्यक है। 

Read also

HTML Example

इस ट्यूटोरियल में, आपको HTML के बहुत सारे उदाहरण मिलेंगे, प्रत्येक topic के लिए कम से कम एक उदाहरण explanation के साथ।


  • <!DOCTYPE>
  • <html>
  • <head>
  • <title>Web page title</title>
  • </head>
  • <body>
  • <h1>Write Your First Heading</h1>
  • <p>Write Your First Paragraph.</p>
  • </body>
  • </html>


Sushil Kumar

i am Sushil founder of this blog .YtTechSushil.in is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Myhindiexam Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद ! facebook twitter youtube instagram Dm me Whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post

Recent in Sports